All india tv news । बिना महनत के तख्तों ताज नही मिलते ढूंढ लेते है। अंधेरों में अपनी मंजिल क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते। ये कहावत लक्ष्य सेन ने चरितार्थ करके दिखा दी।
अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन को अर्जुन अवॉर्ड 2022 के चुना गया है। लक्ष्य के परिजनों ने जब लिस्ट में लक्ष्य का नाम देखा तो उनके खुशी से आंख में आशू आ गए।परिजनों के खेल मंत्रालय, बैटमिंटन असोसिएशन, कोच आदि सभी का आभार जताया है।