All India tv news। उत्तराखंड सरकार अब प्रदेश में आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से आयुष्मान योजना छोड़ने का आग्रह करेगी। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में गरीब परिवारों की स्वास्थ्य सहायता के लिए अटल आयुष्मान योजना शुरू की गई थी। उत्तराखंड में वर्तमान समय में इस आयुष्मान योजना के अनुसार अमीर हो या गरीब सभी को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है। इस योजना में अब तक प्रदेश के 12.32 लाख लोगों के इलाज पर 2289 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। बढ़ते बजट की वजह से वित्त विभाग काफी चिंतित है। जिसकी वजह से अब प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से सक्षम लोग जो अपना इलाज कराने में सक्षम हैं, उनसे आयुष्मान कार्ड योजना को छोड़ने का आग्रह किया जाएगा।
योजना का शुरुआती बजट लगभग 100 से 200 करोड़ सालाना था। जोकि 600 करोड़ तक पहुंच गया है। आगामी वित्तीय वर्ष तक
बजट 1200 करोड़ तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।