All India tv news। सरकार लगातार गो- तस्करी रोकने के लिए कार्य कर रही है। परंतु ये गो-तस्कर अपनी मोटी कमाई के चक्कर में ऐसे काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के रुड़की से सुनने में आया है। जहां एक मंदिर की दीवार से लगे मकान में गोकशी की खबर मिलने से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के जोरासी गांव में एक मन्दिर से सटे मकान में गोकशी का पता चलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हंगामा शांत कराया और मकान की तलाशी ली। जहां से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पता चला है कि यह मकान किसी विशेष समुदाय का है। जिस वजह से लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। जबकि दूसरी तरफ आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस द्वारा इस मामले में जम्मू निवासी एक व्यक्ति सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Follow us on👇