All india tv news । भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकालीन के लिए 19नवम्बर सायं काल से बंद हो जायेंगें। 15नवंबर से कपाट बंद होने के रीति रिवाज में पांच तरह को पूजाएं शुरू हो जाएंगे।
बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुसार इस बार भगवान बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालु की संख्या 17लाख से ज्यादा हुई। अध्यक्ष अजेंद्र ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में श्रद्धालु की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी।
मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि 15नवम्बर को पंच पूजाएं का शुभारंभ होगा। 16नवम्बर को आदि केदारेश्वर जी को समाधि स्वरूप देखकर मंदिर के शीतकालीन कपाट बंद कर दिए जायेंगे। 17नवम्बर को खड़क पुस्तक का पूजन के बाद वेद विचारों का वाचन बंद कर दिया जायेगा।18 नवम्बर को माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाएगी। 19नवम्बर को माता लक्ष्मी के रूप में रावल जी को स्त्री भेष बद्रीनाथ के सामने प्रतिष्ठित करने के बाद सायं 3:35बजे से भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकालीन के लिए बंद हो जाएंगे।