All india tv news। सीएम धामी का कार्यक्रम कही भी हो बच्चों को लाड लड़ने से नही चूकते है।
आज बाल दिवस के अवसर पर जौलजीबी मेले का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन के दौरान मेले में सीएम धामी की नजर एक नन्ही सी बच्ची पर पड़ी जिसको देखते ही सीएम साहब अपने आपको नही रोक पाए।पास जाकर बच्ची को गोद में उठा लिया और लाड–लड़ाने लगे ।