पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

आठ माह के बच्चे का अपहरण।


All india tv news। हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र मोहल्ला कड़च्छ से आज एक परिवार द्वारा उनके एक 8 माह के बच्चे का अपहरण की सूचना ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराई गई हैं। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तत्काल हरिद्वार पुलिस ने शहर में तलाशी कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी।

 पुलिस के अनुसार इस मामले में शनि दान मांगने वाले एक व्यक्ति पर शक हुआ। हरिद्वार पुलिस ने स्थानीय लोगों से इस संबंध में सतर्क रहने एवं अपने आसपास ऐसे व्यक्ति कर निगरानी रख कर पुलिस को सूचना दे।

 पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर शनिदान माँगने वाले को संदिग्ध माना जा रहा है जो पीला कुर्ता व धोती पहने है। जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष एवं रंग गोरा है।

प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर ने अपील की है कि आप यदि ऐसे किसी भी व्यक्ति को देखते हैं तो तत्काल इसकी सूचना निकटवर्ती पुलिसकर्मी या फिर निम्न नंबर पर दें।

सिटी कंट्रोल 9411112973

प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर 9411112828


https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/