All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत गोलना करडिया निवासी चंदन बिष्ट ने एक साथ उत्तराखंड की 06 प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करके जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
चंदन बिष्ट ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन की स्नातक स्तरीय परीक्षा के साथ-साथ UKSSSC द्वारा आयोजित वन आरक्षी एवं कनिष्ठ सहायक परीक्षा के अतिरिक्त राज्य लोक सेवा आयोग की लोअर पीसीएस एवं वन क्षेत्राधिकारी (FRO) की मुख्य परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है। उन्हें पूरे प्रदेश में 80वीं रैंक प्राप्त हुई है। इन सबके साथ ही चंदन का चयन डीएलएड में भी हुआ है।चंदन बिष्ट के पिता रघुवीर सिंह बिष्ट का काफी पहले ही निधन हो चुका है। उनकी मां का नाम पार्वती बिष्ट है। वे एक कुशल ग्रहणी है। चंदन के अनुसार उनकी मां के संघर्ष को देखकर ही उन्हें सदैव प्ररेणा मिलती रही और आज इसी वजह से उन्होंने इन सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। चंदन बिष्ट की इस कामयाबी से पूरे गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
Follow us on👇