All India tv news। उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी चालू कर दी गई है। वर्ष 2024 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तराखंड बोर्ड ने नई गाइडलाइन बना ली है जिसके तहत इस बार केवल उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जिन स्कूलों के 75 या इससे अधिक छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षा दी जानी है। ऐसे विधार्थियों को स्वकेंद्र परीक्षा की सुविधा प्राप्त होगी। तथा अन्य विद्यालयों में बोर्ड परिक्षार्थियों की संख्या 75 से कम होने पर स्कूल के विधार्थियों को नजदीक के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने जाना होगा।परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों का प्रबंध बाहर से किया जाएगा। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने मानक के अनुसार परीक्षा केंद्र बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दे दिए हैं।इसके अतिरिक्त दिव्यांग व निशक्त परिक्षार्थियों को सबसे नजदीक के परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड में भी इस बार यूपी की तरह 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को मार्च में संपन्न कराने के साथ ही रिजल्ट भी अप्रैल माह में देने की तैयारी की जा रही है।
Follow us on👇