All India tv news । अल्मोड़ा के भिकियासैण ब्लॉक में स्थित मानिला देवी मन्दिर कमराड में साप्ताहिक भागवत सतवे दिन भी जारी रही, जिसमें कथा सुनने वालों की काफी भीड़ रही।भागवत कथावाचक योगेश जोशी ने अपनी मधुर वाणी में श्रोताओं को कथा सुनाने के साथ-साथ धार्मिक प्रवचन भी दिए।कृष्ण सुदामा मिलन की झांकी ने भी सबका मन मोह लिया।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैलवाल ने मन्दिर में विधायक निधि से दो कमरे बनवाने की घोषणा की। कथा का श्रवण करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ.पुष्कर बिष्ट एवं बीजेपी की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट भी कथा में उपस्थित रही। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष तुला सिंह अधिकारी के अनुसार भागवत कथा के बाद प्रतिदिन शाम को मन्दिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। कथा के प्रत्येक दिन अलग अलग व्यक्तियों द्वारा भंडारा दिया जाता है। कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि मन्दिर में भंडारा देने वाले यजमानों की आगामी 2026 के लिए सूची बन चुकी है। यहाँ हर वर्ष सावन में भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। आज की कथा के मुख्य यजमान के रूप में राम सिंह रावत उपस्थित रहे। इनके अलावा सेवानिवृत अध्यापक नंदन सिंह रावत, बहादुर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत,पूरन चंद्र जोशी, विशन सिंह रावत, प्रकाश चंद्र मठपाल, इंद्र सिंह व जगत सिंह अधिकारी आदि भी उपस्थित रहे।
Follow us on👇