All India tv news। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवम केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा शिक्षा निदेशालय देहरादून में राज्य के विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय एवम 141 पी.एम. विद्यालयों का शिलान्यास भी किया गया। सीएम धामी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के साथ साथ मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करने के अतिरिक्त NDA और IMA में चयनित कैडेट्स को भी पुरस्कार राशि प्रदान की।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के अनुसार उत्तराखण्ड ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां पर प्रधानमंत्री मोदी के विद्या समीक्षा केन्द्र के गुजरात मॉडल को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत अभी तक 5000 स्कूल जोड़ दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से प्रतिदिन विधार्थियों एवम शिक्षकों की उपस्थिति का पता चल पायेगा। साथ ही विद्या समीक्षा केन्द्र में "दीक्षा टीवी एवं इन्टरनेट" के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था भी रहेगी। इसमें राज्य के अन्य सभी डायटों को जोड़ने तथा शिक्षकों की क्षमताओं को बढ़ाने की योजना तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रों को अनेक लाभ प्रदान किये जाएंगे। इसके अंतर्गत केवल सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ रहे छात्र- छात्राएं ही इस योजना का लाभ ले पायेंगे। इस योजना के तहत कक्षा 06 के पात्र विद्यार्थियों को एक साल तक 600 रूपये प्रतिमाह, कक्षा 07 के पात्र विद्यार्थियों को एक साल तक 700 रूपये प्रतिमाह व कक्षा 08 के पात्र विद्यार्थियों को एक साल तक 800 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना को राज्य के सरकारी स्कूलों में विधार्थियों की ड्रॉपआउट की समस्या को कम करने के लिए लागू किया गया है।
Follow us on👇