जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

एक बार फिर आश्वासन पर अतिथि शिक्षकों का धरना समाप्त।

  



All India tv news। उत्तराखंड अतिथि शिक्षकों ने आज आंदोलन के 13वें दिन शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन पर अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया है। शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग द्वारा आगामी तीन महीने के अंदर ही अतिथि शिक्षकों की मांगों को शासन स्तर से पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। 

दरअसल प्रदेश के अतिथि शिक्षक 02 अगस्त 2024 से शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा, देहरादून में अपने सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन पर बैठे थे। इन 13 दिनों के आंदोलन में प्रदेश के लगभग सभी अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे और जो देहरादून नहीं आए उन्होंने अपने विद्यालय से कार्य बहिष्कार किया। इस आंदोलन के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों द्वारा सचिवालय कूच, मुख्यमंत्री आवास कूच व सड़कों पर अपने सुरक्षित भविष्य की मांग के नारे लगाए गए। 

आज 14 अगस्त 2024 को प्रदेश कार्यकारिणी के एक शिष्टमंडल को शिक्षा मंत्री के आवास पर वार्ता के लिए बुलाया गया जिसमें शिक्षा मंत्री द्वारा अतिथि शिक्षकों के पदों को तीन साल के लिए लॉक करने, मानदेय चालीस हजार करने व व्यायाम शिक्षकों के लिए सौ पद सृजित करने के साथ ही 15 इएल और गृह जनपद वापसी की मांग को मान लिया गया। वार्ता के बाद डीजी बंशीधर तिवारी शिक्षा मंत्री का प्रतिनिधित्व करते हुए धरना स्थल पर पहुचें। उन्होंने आंदोलन के दिनों का वेतन दिए जाने पर भी विचार करने का आश्वासन दिया।  शिक्षा मंत्री ने इन मांगों को पूरा करने के लिए लगभग तीन माह का समय मांगा गया है।

मंत्री के साथ हुई वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट सहित छ्ह लोगों का शिष्ट मंडल बातचित के लिए गया। 


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/