जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

डॉ.वैभव ने स्कूलों में बच्चों की स्वास्थय जांच।


ALL INDIA TV NEWS। आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवायल की स्वास्थ्य जांच अभियान मोबाइल टीम ने सल्ट के कई स्कूलों में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच की।

https://youtu.be/Vt4Rbe8RuAg?si=p8BWdj1heZTaLGSi

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल के डॉ. वैभव और उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच अभियान के तहत 

मोबाइल टीम के माध्यम से स्वास्थय जांच एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत 

जीआईसी झीपा, स्कूल में छात्रों की स्वास्थ्य जॉच की ,

डॉ.वैभव के द्वारा छात्रों को साफ सफाई का ध्यान देने,पोष्टिक आहार कार्बोहाडेट,प्रोटीन ,फैट, मिनरल और विटामिन,पानी भी अच्छी मात्रा में पानी पीने के बारे में भी जानकारी दी गई। छात्रों की हाइट,वजन एवं सामान्य स्वास्थ्य भी की गई। साथ ही कैल्सियम, विटामिन ,पैरासिटामोल आदि दवाईयां का वितरण किया गया।

स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार ने बताया की आज स्कूल में 29 छात्रों उपस्थिति है ,और सभी छात्रों का सामान्य स्वास्थ्य जॉच किया गया।

इस मौके पर डॉ.वैभव, प्रिंसिपल नीरज कुमार,सुभाष अधिकारी एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/