All India tv news। उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादले किये गए हैं। जिसमें 5 आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारी शामिल हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शासन द्वारा आदेश जारी किया गया। जिसके अंतर्गत अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना का पद दिया गया वहीं सरिता डोभाल को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त आईपीएस यशवंत सिंह को पुलिस अधीक्षक सीआईडी के पद पर तैनाती देने के साथ ही आईपीएस धीरेंद्र गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्षेत्रीय अभिसूचना में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात ममता बोहरा को उनके मूल पद पर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
इसके साथ ही शासन ने 14 पीसीएस अधिकारियों में से नैनीताल में अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पद पर भेजा गया। कोटद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) देहरादून की जिम्मेदारी दी गई। जगदीश चंद्र जो की उच्च न्यायालय सुरक्षा में तैनात थे उन्हें नैनीताल के अपर पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त भार भी सौंपा गया है।