जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने की जीत हासिल।

  


All India tv news। उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पूर्व विधायक और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने एक बार फिर से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल कर केदारघाटी में अपनी लोकप्रियता को साबित कर दिया है। 

आशा नौटियाल ने उत्तराखंड राज्य गठन के बाद 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव और 2007 के विधानसभा चुनाव में में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2017 में भाजपा से टिकट ना मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गई। 

इस बार फिर से विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए भाजपा ने आशा को उम्मीदवार चुनकर जीत अपने नाम की है। आशा नौटियाल ने पांच हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्‍याशी आशा नौटियाल ने कुल 23814 वोट‍ प्राप्त किये है। जबकि वहीं कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत को 18191 मत प्राप्‍त कर हार का सामना करना पड़ा। आशा की इस जीत से केदारवासियों में उनकी लोकप्रियता का पता चलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/