जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

उत्तराखंड में योग प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती हुई चालू।

 


All India tv news।  उत्तराखंड में योग प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने 117 अस्थाई योग प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद राजकीय महाविद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया:-

- आवेदन पत्रों की जांच के बाद, मेरिट के आधार पर योग प्रशिक्षकों के साक्षात्कार हेतु आमंत्रण प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

- साक्षात्कार 1 से 8 अगस्त के मध्य आयोजित किए जाएंगे।

- चयनित अभ्यर्थियों को 11 अगस्त से महाविद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। 

योग्यता और अनुभव:-

- उच्च शिक्षा विभाग ने उक्त पद हेतु शैक्षिक योग्यता व अनुभव हेतु कुल 100 अंक का निर्धारण किया है।

- अभ्यर्थियों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अधिकतम 10-10 अंक, स्नातक में 20, पीजी डिप्लोमा/एम.ए. योगा में 30 तथा अनुभव हेतु प्रति वर्ष 3 अंक का प्रावधान कर अधिकतम 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।

- साक्षात्कार हेतु 50 अंकों का निर्धारण किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/