All india tv news।अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट के राजकीय इंटर कॉलेज हिनौला-झिमार के प्रांगण में रचनात्मक महिला मंच सल्ट और नैनीडांडा के महिला समूहों की ओर से 11वें महिला महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि सल्ट और नैनीडांडा दोनों ब्लॉकों को मिलाकर 150 समूहों की महिलाएं इस रचनात्मक मंच की ताकत और एकता की गवाह हैं। रचनात्मक महिला मंच में कई वक्ताओं ने पंचायती राज के मौजूदा हालात को देखते हुए भविष्य की संभावनाएं एवं पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीणों के जीवन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कुमाऊँ और गढ़वाल की संस्कृति का संरक्षण और आदान-प्रदान किया। साथ ही कार्यक्रम में सांस्कृतिक के साथ-साथ क्षेत्रीय पारंपरिक मेलजोल, खानपान और पारंपरिक उत्पादों के स्टॉल में कुमाऊं एवं गढ़वाल के श्रमयोग से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए गए कई समान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
मंच की संरक्षक निर्मला देवी ने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रमयोग संस्थान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
श्रमयोग के अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी महिलाओं को 11 वे महोत्सव के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि आज ऐसा लगता है, पहाड़ की महिलाओं ने पहाड़ के जीवन को जगमग कर दिया है, साथ ही अध्यक्ष अजय कुमार ने समूह की महिलाओं से अपील की है कि रचनात्मक मंच को ताकत और एकता का साथ देते रहे।
कार्यक्रम में श्रमयोग टीम के कार्यकर्ताओं, समूह की महिलाओं बच्चों आदि ने नृत्य,नाटक, कुमाऊँनी गीत,झोङा और कई रंगारंग कार्यक्रमों से महिला महोत्सव को मंत्रमुग्द दिया,
कार्यक्रम में शामिल रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्ष सुनीता देवी, संरक्षक निर्मला देवी, विमला देवी,बीना देवी, श्रम योग संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार, विजय ध्यानी, राकेश, आदि सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।