All India tv news। सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत पैसिया पिपना मार्ग पर सड़क पुनर्निर्माण कार्य के कारण वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर कलमठ खोदे जाने से रास्ते बंद हो गए हैं और मलबा इकट्ठा होने से गाड़ियों के आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती है। ग्रामीणों द्वारा इस बारे में कई बार ठेकेदार से बात करने की कोशिश की गई है लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है।
रास्ता खराब होने की वजह से रामनगर-पिपना बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही हैं।
समस्या की वजह:-
सड़क पुनर्निर्माण : सड़क के पुनर्निर्माण के कारण कलमठ खोदे गए हैं।
रास्ते बंद और मलबा : इससे रास्ते बंद हो गए हैं और मलबा इकट्ठा हो गया है।
गाड़ियों को परेशानी : गाड़ियों के आने-जाने में परेशानी हो रही है।
उत्तराखंड या अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी ही समस्याएं सामने आई हैं जहां सड़कों की खराब हालत या निर्माण कार्य के कारण यातायात प्रभावित हुआ है।