All India tv news। उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।इसी दौरान विभाग ने पाले का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं। सुबह-शाम की बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। और अब मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से प्रदेश के 03 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बर्फबारी की संभावना के साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में पाले का अलर्ट भी जारी किया है।