ऐसा भी हो सकता है : --अंडा चोरी के आरोप में हेडमास्टर हुए सस्पेंड, 40 दिन का बचा था कार्यकाल।

 


All India tv news। बिहार में हाजीपुर जिले के लालगंज प्रखंड में एक सरकारी विद्यालय के हेडमास्टर को अंडा चोरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जांच बैठाकर विभागीय कार्रवाई  की तैयारी की जा रही है।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के हेडमास्टर सुरेश सहनी उर्फ रूपनंदन पर बच्चों के मिड डे मील के लिए आए अंड़ों को अपने घर ले जाने का आरोप लगाया गया है। 

दरअसल हेडमास्टर सुरेश सहनी उर्फ रूपनंदन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अंडों को अपने बैग में रखकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हेडमास्टर को नोटिस भेजकर लिखित जवाब मांगा गया है। 

बताया जा रहा है कि वीडियो 12 दिसंबर को वायरल हुआ था।जिसके बाद 16 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हेडमास्टर को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया था और 18 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अंडा चोरी के आरोप में लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के हेडमास्टर के रूप में तैनात सुरेश साहनी को तत्काल निलंबित कर कार्यवाई के आदेश दे दिये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/