मरने के डेढ़ घण्टे बाद जिंदा हुआ शक्स, परिवार में खुशी का माहौल।

 


All India tv news। उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। प्रयागराज के मऊआइमा में एक बुजुर्ग व्यक्ति मरने के डेढ़ घण्टे बाद फिर से जीवित हो गया। 

मीडिया से मिली खबर के अनुसार प्रयागराज (यूपी) के मऊआइमा क्षेत्र के अंतर्गत कटरा दयाराम बागी में रहने वाले 60 वर्षीय रामलखन अपने घर के पास ही पड़ोसियों से बातचीत करते समय अचानक जमीन पर गिर गये। उनके परिवारजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिवार के लोगों ने रामलखन को भर्ती करने और ऑक्सीजन मास्क लगाने की जिद्द की। जिसके लगभग डेढ़ घण्टे बाद रामलखन की सांस दोबारा चलने लगी और वे बेड पर बैठ कर परिवार जनों से बात करने लगे। पहले तो परिवारजन डर गए लेकिन फिर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।

उनकी पत्नी के अनुसार यह दूसरे जन्म जैसा है। रामलखन के मरने की खबर सुनकर उनकी सभी बहन-बेटियां आ गई थी। रामलखन को जिंदा देख सभी भगवान का धन्यवाद कर रहे हैं।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/