All India tv news। नैनीताल जनपद के अंतर्गत भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से बहुत सारे लोग घायल हो गए हैं। घायलों को ईलाज के लिए नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी नैनीताल के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की एक बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जा रही थी और रास्ते में भीमताल के पास बस खाई में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही राहत टीम को मौके पर भेजा गया लेकिन रास्ता दुर्गम होने के कारण टीम को दुर्घटनास्थल पर पहुँचने में समय लगा। वहां पहुंचकर एसडीआरफ और पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को खाई से बाहर निकाला और ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 25 लोग सवार थे।
सीएम धामी ने भी इस बस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए सभी यात्रियों के सकुशल होने की बाबा केदार से प्रार्थना की है। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी शीघ्र बचाव और राहत कार्य के लिए निर्देशित किया है।
Follow us on👇