All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ग्रामोथान योजना (ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना) द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जाती हैं।इसी योजना के अंतर्गत समूह की महिलाओं को दस पिंक ई-रिक्शा वाहन उपलब्ध कराई गई हैं।
रविवार को इन ई-रिक्शा वाहनों का ट्रायल किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया। इन ई-रिक्शा वाहनों का ट्रायल अल्मोड़ा के आरसीएम मॉल से शिखर होटल तक किया गया।
जिलाधिकारी के अनुसार इस योजना से महिला सशक्तिकरण के साथ ही महिलाओं की आर्थिक स्थिति को भी बढ़ावा मिलेगा। ट्रायल
कार्यक्रम के दौरान छोलिया दलों के प्रदर्शन से कुमाऊं की संस्कृति को भी प्रदर्शित किया गया।
इन ई-रिक्शा वाहनों के ट्रायल में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ई-रिक्शा की सवारी की गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सीएम मार्तोलिया, परिवहन अधिकारी अखिलेश चौहान, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मैनेजर रिप संदीप कुमार व अन्य अधिकारीयों के साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।