All India tv news। आज के समय में जहां भारतीय लोग अपनी संस्कृति से दूर होकर पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहें हैं। वहीं कुछ सनातनी अपनी संस्कृति को बचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। ऐसे ही आज के युवा वर्ग को अपनी संस्कृति की ओर मोड़ने के लिए हनुमान चालीसा युवा कथा का आयोजन किया गया।
भारतीयों को प्राचीन संस्कृति की ओर मोड़ने और सनातन से जोड़ने के लिए गुजरात के सूरत में "जीवन परिवर्तन का तूफान" नारे के अंतर्गत हनुमान चालीसा युवा कथा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक भक्तों ने मिलकर एक साथ हनुमान चालीसा पाठ व राम भजन गाये।
हनुमान चालीसा कथा की आयोजन पुराने वर्ष के अंत और नए वर्ष के आगमन का उत्सव मनाने के लिए किया गया। इस कथा के दौरान फूलों की वर्षा करने के साथ ही युवाओं को आकर्षित करने के लिए फायर शो और लेजर शो का भी आयोजन किया गया। इस कथा में आयोजकों द्वारा हनुमान जी को गदा के आकार का 151 किलो का केक चढ़ाया गया जोकि कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रहा। इसके अलावा हनुमान जी को 2000 किलो चॉकलेट चढ़ाया गया।