पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

प्राथमिक स्कूलों के 36 शिक्षकों का एक साथ तबादला ।

 


All India tv news। प्रदेश में निकाय चुनाव की आचार संहिता के समाप्त होते ही नैनीताल जिले में हल्द्वानी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 36 शिक्षक/शिक्षिकाओं के पारस्परिक तबादले कर दिए गए हैं। पारस्परिक हस्तांतरण के आदेश जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद ने किए हैं।

जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद के अनुसार पारस्परिक हस्तांतरण के आदेश में शिक्षकों को तबादले के बाद रामनगर, भीमताल और हल्द्वानी के स्कूल दिए गए हैं। 

इन 36 शिक्षकों की तबादला श्रेणि में गीता कांडपाल, ज्योति किरन टम्टा, चन्द्रकांता, श्वेता साह, गीता बिष्ट, टीना धर्मशस्तू, ज्योत्सना मिश्रा, पार्वती जोशी, सुनीता रावत, राखी रावत,सुनीता अधिकारी, नीलू परवीन, मीना सिराड़ी, कमलजीत कौर, कमला रावत, बीना बल्यूटिया, गीता उपाध्याय, सरिता कुमार, सरिता कुमारी, संगीता कुमारी, विमला भंडारी, चित्रा रावत, सीमा मर्तोलिया, ममता भट्ट, भावना वर्मा, परमजीत कम्बोज, आलोक कुमार, तारा सिंह संभल, संतोष चन्द्र नैनवाल, पप्पू लाल, सुरेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश रोशन, अंकुल कुमार, रमेश चन्द्र रौतेला, प्यारे लाल, ओम प्रकाश व कमलेश कुमार आदि सम्मलित हैं।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/