All India tv news। उत्तराखंड स्थित विश्वप्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई है। परंपरानुसार टिहरी जिले के नरेंद्रनगर राजमहल में महाराजा मनुजेंद्र शाह व राजकुमारी श्रीजा शाह की उपस्थिति में राजपुरोहित ने पूजा-अर्चना कर धाम के कपाट आगामी 04 मई 2025 की सुबह छह बजे खोले जाने की घोषणा की। इससे पहले 22 अप्रैल 2025 को भगवान बद्रीविशाल का अभिषेक करने के लिए राजमहल में तिल का तेल निकाला जाएगा।
महाराजा मनुजयेंद्र शाह के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में श्रीबीकेटीसी अध्यक्ष अजयेंद्र अजय, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी रविंद्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी कपाट खुलने की तिथि तय करने के कार्यक्रम के लिए राजदरबार पहुंचे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने के इस अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी, प्रबंधक नवीन भंडारी, नारायण नंबूदरी, राजेश नंबूदरी, मंजेश भुजवाण, कुबेर देवता समिति अध्यक्ष जशवीर मेहता, सचिव अनूप भंडारी सहित महिला मंगल दल पांडुकेश्वर, दर्शन कोटवाल, वजीर एडवोकेट आशीष रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।
Follow us on👇