All India tv news। उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है। आज मंगलवार को सल्ट मौलेखाल में भी अधिकारियों ने पहुंचकर पानी की सुचारू व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
निरीक्षण के दौरान:-
अधिकारियों ने सल्ट मौलेखाल में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पानी की सुचारू व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों की समस्याएं सुनीं। जिनके निवारण का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया। और जल्द ही इस विषय पर एक बैठक आयोजित करने की बात कही गई।
जल जीवन मिशन का उद्देश्य:-
जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप जलापूर्ति अवसंरचना का विकास किया जा रहा है और स्थानीय समुदायों को जल आपूर्ति प्रणालियों की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
विभागीय टीम में सदस्य:-
विभागीय टीम में परवेज जहां जेई, अरविंद सिंह जे ई, दीपक पांडे जे ई, पटवारी इकरार अंसारी, पटवारी शुभम चौहान व पटवारी मुकेश लखेड़ा, होमगार्ड उमेश गोस्वामी व सूरज कुमार शामिल रहे।