जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

रानीखेत में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन।

 


 All India tv news। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानीखेत द्वारा नेशनल इंटरकालेज में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद द्वारा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ ही उनके मेधावी प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:-

* रानीखेत और आसपास के विद्यालयों से मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

* नवल किशोर पांडे ने भी छात्रों को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।

* बिमला रावत ने अहिल्याबाई होलकर जी की जीवनी से छात्रों को अवगत कराया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

* जिला संगठन मंत्री गीतांशु जोशी ने अभाविप के इतिहास और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी और छात्रों को संगठन के साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम में उपस्थिति:-

* प्रदेश सह संयोजिका रा. कलमंच गीतांजलि बेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

* कार्यकर्ता गीतिका, भावना, करन, हर्षिता, संगीता आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।


इस अवसर पर छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रभक्ति, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने इसका आनंद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/