पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
सल्ट ब्लॉक के मलिहारी में भी निर्विरोध बनी ग्राम प्रधान।
0All India Tv News जुलाई 03, 2025
अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक की ग्राम सभा मलिहारी में भी ग्राम प्रधान का निर्विरोध चुनाव हुआ है। ग्राम पंचायत मलिहारी के अंतर्गत ग्राम सासखोली की लीला देवी पत्नी श्री खीमगिरी को सर्व सम्मति से ग्राम प्रधान के पद पर चुना गया है।