मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देहरादून से पिथौरागढ़ हेलीकॉप्टर की कालागढ़ में लैंडिंग कराई गई है। कालागढ़ की सीमा से सटी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अंतर्गत मीरापुर साउथ में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
पवन हंस हेलीकाप्टर ने देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सुबह ग्यारह बजे उड़ान भरी। तकनीकी खराबी के कारण 11:35 बजे रेड सिग्नल दिखने के बाद हेलीकॉप्टर की कालागढ़ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। होलीकॉप्टर ने सवार दोनों पायलट और यात्री सुरक्षित हैं।