अवैध मदरसे का भंडाफोड़: टॉयलेट में कैद थीं 40 नाबालिग लड़कियां।




All India tv news ।  उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक अवैध मदरसे का भंडाफोड़ हुआ है, जहां 40 नाबालिग लड़कियों को छत पर बने टॉयलेट में कैद करके रखा गया था। यह जानकारी एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने दी, जिन्होंने बताया कि जिले में अवैध मदरसे चलने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

मदरसे की जांच :-

पयागपुर तहसील के पहलवारा गांव स्थित तीन मंजिला इमारत में चल रहे इस मदरसे की जांच के दौरान प्रशासनिक टीम को वहां 40 नाबालिग छात्राएं मिलीं, जिनकी उम्र 9 से 14 साल के बीच बताई गई है। ये सभी लड़कियां डरी हुई थीं और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थीं।

मदरसा संचालक का बहाना :-

जब मदरसे की टीचर तकसीम फातिमा से पूछा गया कि इन बच्चियों को टॉयलेट में क्यों बंद किया गया था, तो उन्होंने एक अजीब बहाना बनाया। उन्होंने कहा कि अचानक टीम को देखकर अफरातफरी मच गई और बच्चियां डरकर खुद ही टॉयलेट में छिप गईं।

प्रशासन की कार्रवाई :-

एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि मदरसे के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और फिलहाल मदरसे को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सभी बच्चियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए कहा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रमणंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन अगर परिजन या एसडीएम शिकायत दर्ज कराते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.