All india tv news । सल्ट। अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों , एसओजी/एएनटीएफ को निर्देशित किया गया है कि ‘ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025’के तहत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सघनता से चैकिंग अभियान चलाकर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।
सीओ रानोखत तिलक राज वर्मा और पुलिस अधीक्षक ओशिन जोशी के नेतृत्व में सल्ट पुलिस और एसओजी/एएनटीएफ की टीम बनाई गई। टीम द्वारा डोटियाल मोलेखाल रोड पर चैकिंग अभियान चलाया। डोटियाल की तरफ से आ रही दो बाईकों को रोका गया। जिनकी संख्या UK 18K5118 और UK 18E 3528 है। जिसके बाद बाइक सवारों की तलाशी लेने पर उनके पास से 22.577 किलो ग्राम अवैध गांजा पाया गया।
एसओजी प्रभारी सुनील धनिक ने बताया कि इन तस्कर द्वारा अवैध गांजे को तराई क्षेत्रों में ले जाकर उसको छोटी छोटी पुड़िया में वहा के स्थानीय लोगों को नशे का आदी बनाया जाता है।
तस्करी में शामिल सभी तस्कर जनपद उधमसिंह नगर के रहने वाले है।
1.जगदीश सिंह आयु-27 वर्ष पुत्र शमशेर सिंह, निवासी ग्राम कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर।
2. शिवम कश्यप आयु- 18 वर्ष पुत्र रिंकू कश्यप, निवासी ग्राम कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर।
3. बलजिंदर सिंह आयु- 18 वर्ष पुत्र जसवंत सिंह निवासी भोगपुर राम तीरथ नगर गुरुद्वारा नंबर 1 थाना जसपुर।
4. कपिल कुमार आयु- 18 वर्ष पुत्र प्रीतम कुमार निवासी एस्कार्ट फॉर्म कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर।
बरामद अवैध गांजे की 3,36000 रुपए के लगभग कीमत बताई जा रही हैं।
टीम में सल्ट थाने से उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल संजू कुमार, कांस्टेबल गुरमेज सिंह एवं कांस्टेबल भूपेंद्र पाल एसओजी और कांस्टेबल मनमोहन सिंह एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा शामिल रहे।