All India tv news। उत्तराखंड की बेटियां अपनी मेहनत और लगन के बल पर सदैव प्रदेश का नाम रोशन करती आ रही हैं। इसी क्रम में पौड़ी गढ़वाल जिले की अर्चना बिष्ट का चयन इसरो(ISRO) में बतौर साइंटिस्ट के रूप में हुआ है।
अर्चना मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के द्वारीखाल में स्थित हिगोली गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में अर्चना का परिवार गाजियाबाद के प्रताप विहार में रहता है। अर्चना का बचपन से ही साइंटिस्ट बनने का सपना था। अर्चना के अनुसार उनके दादा
मोहन सिंह बिष्ट एवं नाना महीपाल सिंह नेगी दोनो ही फौज में रह चुके हैं। जिनसे अर्चना को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली।
अर्चना की इंटर तक की पढ़ाई गाजियाबाद के ब्लूम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई। उसके बाद वर्ष 2016 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मैथमेटिक्स ओनर से पूरी कर 2018 में बीएचयू से मास्टर की डिग्री हासिल की। इसी साल अर्चना का चयन पीएचडी के लिए आईआईटी रुड़की के लिए भी हो गया था। लेकिन उनका कहना है कि ISRO में चयन होने के बाद अब वे पीएचडी नहीं करेंगी।
अर्चना के ISRO में साइंटिस्ट बनने पर उनके घर, परिवार, गांव के साथ ही पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Follow us on👇