All india tv news। सरकार पहाड़ों में पलायन को रोकने के लिए नए– नए माप दंड अपना रही है लेकिन यहां जंगली जानवरों के जानलेवा हमला बढ़ता जा रहा है, इस विषय पर सरकार का ध्यान नही जा रहा है। पहाड़ों में महिलाओं को खेती और अपने मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए खेतों में जाने के लिए भी डर लगने लगा है। कुछ दिन पहले ही गुलदार ने सल्ट ब्लॉक के सांकर में खेत में मवेशियों के लिए चारा लेने जा रही महिला पर गुलदार ने जानलेवा हमला किया था। लेकिन एक बार फिर नैनिताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के अंतर्गत गांव चापड की महिला पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चापड़ गांव की महिलाएं खेत में मवेशियों के लिए घास लेने जा रही थी। पास ही स्थित झाड़ी में घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया। साथ में जा रही महिलाओं ने चिल्लाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। महिलाओं के शोर से गुलदार ने महिलाको वही घायल कर छोड़ दिया,और जंगल की ओर चला गया।
महिलाओं के सूचना पर गांव के लोग धरनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहा से उसे हायर रैफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पिंजरा लगाने की गुहार लगाई है।