दुखद खबर।
All India tv news। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के अंतर्गत पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर टाटा सूमो 500मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार 12लोगों की मौत। स्थानीय लोगों के सूचना करने पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी जोशीमठ से तल्ला जाखुला जा रही थी जिसमें 16लोग सवार होकर जा रहे थे।उनके से दो सवार गाड़ी की छत पर बैठ थे।
बताया जा रहा है कि गाड़ी खाई में गिरने से पहले दोनों सवार गाड़ी के कूद पड़े जिसके कारण दोनों घायल हो गए।