All india tv news । आज शनिवार को जनपद अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक के सभागार में पंचायती राज विभाग की देखरख में विकास खंड स्तरीय रेखीय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का लगातार विकास लक्ष्य (9थीम)के स्थानीकरण के लिए आई.टी. डी.ई.एस. संस्था मासी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी मनमोहन सिंह रावत द्वारा किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सतत प्रयास लक्ष्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था की ओर से मास्टर ट्रेनर गोपाल मासीवाल,कमला जोशी, हरीश भण्डारी,महेश पंत, संतोष मासीवाल, तन्मय, तेजेश्वर ,विकास खंड के प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि शामिल रहे।