All india tv news। उत्तराखंड में बढ़ती ठंड के साथ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों तथा मैदानी इलाकों में आज शनिवार रात से दो दिन हल्की बारिश होने के साथ कई स्थानों पर बर्फ गिरने के भी आसार है।
सूत्रों के अनुसार ताजा पश्चिमी अक्षोप के सक्रिय होने के कारण एवं चक्रवाती परिसंचरण से हिमालय क्षेत्र की तरफ बढ़ने के कारण उत्तराखण्ड के कुछ जिलों में मौसम में बदलाव आ सकता है।
चमोली,उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदा बांदी हो सकती है। इन जिलों के ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 7नवंबर को प्रदेश के सात जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। चमोली, उत्तरकाशी ,बागेश्वर रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ ,देहरादून और टिहरी में बादल छाए रहने के साथ बारिश की फुहार हो सकती है।