All india tv news। जनपद अल्मोड़ा सल्ट विधानसभा के अंतर्गत साल्दे मंडल के पास लाश पाए गई।
बताया जा रहा है कि साल्दे मंडल के गांव भाकुड़ा में जिला मुरादाबाद का रहने वाला अजीजुल रहमान अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था। पिछले तीन दिनों से वह घर से गायब था। उसके घरवालों ने उसे बहुत ढूढा लेकिन उसका कोई सुराख नही मिला। उसके परिजनों द्वारा वहा की राजस्व पुलिस को इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। लेकिन आज गांव भाकुडा के पास एक लाश पाई गई। स्थानीय लोगों द्वारा राजस्व पुलिस को इसकी सूचना दी गई। राजस्व पुलिस द्वारा शिनाख्त करने के बाद शव की पहचान अजीजुल रहमान के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को बुलवाया गया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया।
https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ