All india tv news। देहरादून। प्रदेश स्तर से देहरादून में गेस्ट टीचर 13 दिसंबर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के सल्ट ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश में चार हजार से भी अधिक गेस्ट टीचर अपने कर्तव्य और निष्ठा से देश के उज्ज्वल भविष्य को निखारने में तन–मन से लगे है, जबकी प्रदेश सरकार को उनके भविष्य की कोई चिंता नही हो रही है ।
गेस्ट टीचरों ने अपनी छः सूत्री मांग :
1.अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैबनिट में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से शासन देश निकाल कर लागू किया जाए।
2. अतिथि शिक्षकों को तुरंत प्रभाव तदर्थ किया जाय।
3.प्रदेश के कई जनपदों और ब्लॉकों के अतिथि शिक्षकों को अभी तक जनवरी और जून माह की वेतनमान को नही दिया गया है उसे तत्काल दिया जाय।
4. प्रदेश में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों को पहचान पत्र जारी किए जाए।
5 अतिथि का नाम बदल कर आदर्श शिक्षक किया जाय।
6. किसी भी जनपद और ब्लॉक स्तर से प्रभावित सभी संवर्ग अतिथि शिक्षक प्रवक्ता/एलटी को तत्काल प्रभाव से समायोजित किया जाय।
आपको बताते चले की हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिथि शिक्षकों के 2300 पद शीघ्र भरे जाएं।
https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ