All India tv news। उत्तराखंड सरकार व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य के स्कूलों में हब एंड स्पोक मॉडल केंद्रों की स्थापना करने की तैयारी में लगी है। इसके लिए छात्रों को हर साल तीन हजार रुपये भी दिए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के 47 स्कूलों में इसी महीने से हब एंड स्पोक मॉडल केंद्रों को चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही सरकार की ओर इन स्कूलों के आसपास के स्कूलों के विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। हब एंड स्पोक मॉडल केंद्रों के माध्यम से स्कूलों के विधार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई करना आसान हो जाएगा। इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यालयों में प्रयोगशाला नहीं है, वहां के विधार्थियों को सरकारी प्रयोगशाला तक पहुँचने के लिए सरकार हर वर्ष तीन हजार रुपये देगी। इसके साथ ही व्यावसायिक प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को उनके मानदेय के साथ प्रत्येक महीने छह हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युम्न रावत के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को मंजूरी दे दी गई है।
वर्तमान में प्रदेश के दो सौ स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन सभी दो सौ स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा की प्रयोगशाला व वोकेशनल ट्रेनर भी उपलब्ध हैं। अभी इन सभी स्कूलों में एग्रीकल्चर, टूरिज्म व प्लंबर आदि आठ अलग अलग व्यावसायिक कोर्स चल रहे हैं।
Follow us on👇