पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
अमेरिका में आया संकट, धरती के हुए दो हिस्से।
0All India Tv News सितंबर 12, 2023
All India tv news। मानवीय कृत्यों के कारण देश ही नहीं विदेशों में भी पर्यावरणीय संकट मंडरा रहा है। दरअसल अमेरिका के दक्षिणी-पश्चिम हिस्सों में मीलों तक जमीनें फटने लगी है। जमीन में दरारें आने लगी है। वैज्ञानिकों के अनुसार ये दरारे बड़े स्तर पर भूजल की पंपिंग के कारण हो रही हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ये विशाल दरारें कैलिफोर्निया, एरिज़ोना और यूटा आदि अनेक राज्यों में देखी गई है। वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अमेरिका की जमीनों में पायी ये दरारें पृथ्वी में हो रहे तनाव का संकेत है। जमीन के अंदर जिन जगहों में पानी का दोहन ज्यादा होता है, उन्हीं क्षेत्रों में दरारें आती हैं। और जिसकी वजह से तनाव आने पर भूमि धंसने लगती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में इसे एक राष्ट्रीय संकट का संकेत माना गया है। रिपोर्ट के अनुसारअमेरिका के कुल 90% हिस्सों को पानी की आपूर्ति भूमिगत जल के माध्यम से की जाती है। इसके लिए बड़े स्तर पर पंपिंग की जाती है। जिसकी वजह से ये दरारें काफी तेजी से बढ़ रही हैं