All India tv news। उत्तराखंड में चल रही शौर्य जागरण यात्रा के 9वें दिवस पर आज यात्रा अल्मोड़ा पहुँची। यात्रा के अल्मोड़ा पहुंचने पर सैकड़ो सनातनियों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा बाइक रैली के साथ नगर के मुख्य बाजार से सभा स्थल पर पहुँची। शौर्य यात्रा सभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री अंकित ने मुख्य वक्ता के रूप में वहां उपस्थित सैकड़ों सनातनियों के बीच अनेक विषय रखे।
इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय द्वारा युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करना, सामाजिक सद्भाव के साथ जीवन व्यतीत करना तथा राष्ट्रभक्ति युक्त जीवन जीना आदि यात्रा के मुख्य उद्देश्य बताये।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष दीवान सिंह फर्त्याल, प्रांत सह मंत्री रणदीप पोखरियाल व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख काजल थापा , पुष्कर बिष्ट जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, रानीखेत व इनके साथ उत्तराखंड के प्रेरणादायक युवा साथी चमन वर्मा सहित सैकड़ों सम्मानित जन उपस्थित रहे । शौर्य जागरण यात्रा के दौरान चमन वर्मा को विश्व हिंदू परिषद द्वारा तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
Follow us on👇