जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

रोजगार सृजन में उत्तराखंड देश में दूसरे स्थान पर, सीएम ने दी बधाई।


 


All India tv news। रोजगार सृजन में हुई बढ़ोत्तरी से उत्तराखंड आया देश में दूसरे नंबर पर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोजगार सृजन में हुई इस वृद्धि पर राज्य के युवाओं को बधाई दी है। फॉर्मल रोजगार सृजन के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष 2022 की अपेक्षा इस वर्ष 2023 में जनवरी से जून के बीच उत्तराखंड ने रोजगार सृजन में छह माह में रोजगार सृजन में 28.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। इन्हीं आंकड़ों के साथ उत्तराखंड रोजगार सृजन के मामले में देश में दूसरे नंबर पर आ गया है। उत्तराखंड में ये वृद्धि केवल पिछले छह महीनों में हुई है। रोजगार सृजन के इस क्रम में 33 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ असम पहले स्थान पर, 28.6 प्रतिशत वृद्धि के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर ,  21.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ बिहार तीसरे स्थान पर तथा 20.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ झारखंड चौथे स्थान पर और 17.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ हिमाचल पांचवें स्थान पर है।

इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए  मुख्यमंत्री धामी कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड  ना केवल रोजगार सृजन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है अपितु अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री के कथनानुसार 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। 

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/