All India tv news। उत्तराखंड में अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के विधायक महेश जीना के जन्मदिन के उपलक्ष में युवा मोर्चा मानीला की ओर से आज 14 सितंबर 2023 को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन काशीपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानीला रतखाल में किया गया।
रक्तदान शिविर में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों के अतिरिक्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को इन जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम के अवसर पर देवी दत्त शर्मा, कुंदन बिष्ट, हरिराम आर्य, महेंद्र सिंह, रवि बंगड़ी, दीपक बोरा, दर्शन जोशी, नरेंद्र भंडारी, दिनेश पवार, वीरेंद्र सिंह व गिरीश राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
Follow us on👇