All India tv news। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अज्ञात बदमाशों ने जीएमएस रोड पर गोलियां बरसाई। इस हमले में अभिषेक कुमार, जो की करणी सेना के जिलाध्यक्ष है,बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार जीएमएस रोड पर चश्मे की दुकान में गए हुए थे। जहां पर पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। अचानक और लगातार हुई फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की जांच पड़ताल के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बदमाशों का निशाना करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार थे। वे जीएमएस रोड पर स्थित दुकान से चश्मा लेने गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी बाहर खड़ी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए। जिलाध्यक्ष की किस्मत अच्छी थी कि वो बच गए लेकिन फायरिंग के बाद से वे काफी सदमे में है। बदमाश पुलिस के पहुंचते ही मौके से फरार हो गए। दिन-दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से पुलिस की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है।
एसपी सिटी सरिता ढोबाल का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Follow us on👇