All India tv news। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। पीएम मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पिथौरागढ़ भ्रमण को लेकर मुख्यमंत्री धामी द्वारा नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। सीएम धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड दौरे के विषय में बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहते हैं कि प्रधानमंत्री के देवभूमि आगमन से ना केवल प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी अपितु इसके साथ ही प्रदेश के अनेक धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी , मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow us on👇