All India tv news। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तर्राज्यीय और नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित हुए अन्तर्राज्यीय और नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर भेंट की गई ।
इस आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों का हौसला बढ़ाया।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज उत्तराखंड की युवा पीढ़ी ने हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड का नाम पूरे देश में रोशन किया है। सीएम ने प्रदेश के सभी खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें ऐसे ही हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
Follow us on👇