जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

22 जनवरी को सल्ट में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन।

 


All India tv news। अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण व श्री रामलला के बालस्वरूप की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आगामी 22 जनवरी को अल्मोड़ा के सल्ट में विश्व हिंदू परिषद् द्वारा भव्य शोभा यात्रा व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज 19 जनवरी 2024 को विश्व हिंदू परिषद् के जिले एवं प्रखण्ड सल्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत वितरण करते हुए सभी सनातनियों को आगामी 22 जनवरी को इस दिव्य एवं भव्य महा शुभ अवसर पर अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरूप मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शुभ अवसर पर हर घर दीप जलाकर पूरे सल्ट को राममय बनाने का आग्रह किया और आयोजित भव्य शोभा यात्रा व भंडारे में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा मौलेखाल, कपराढहिया, जालीखान, शशिखाल, हिनोला, कालीगावं , पैसिया बाजारों एवं गांव गांव के घर–घर में जाकर सभी लोगों को श्री राम की भव्य शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया

विश्व हिंदू परिषद् के जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्कर बिष्ट द्वारा जानकारी दी गई कि इस भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ मौलेखाल मार्किट से किया जाएगा और मार्किट में ही स्थित देवी माँ के मन्दिर में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्कर बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष विक्रम रावत, प्रखण्ड सल्ट अध्यक्ष गणेश रावत, प्रखण्ड संयोजक धर्म प्रहरी रवि दत्त, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित मेहरा, महेश भट्ट, धर्म रक्षा प्रमुख रमेश, कमल रावत, नीरज नेगी, आनंद, विनोद, पूरन रावत, गिरीश नैनवाल, आलम व महेंद्र रावत आदि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/