ALL INDIA TV NEWS।
उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के अंतर्गत प्रयोगशाला समूह 'ग' सीधी भर्ती के रिक्त 107पदो के चयन हेतु विज्ञापन संख्या A –3/DR/S–3/2023–24, दिनाक 05अगस्त 2023 के माध्यम से प्रयोगशाला सहायक उच्च शिक्षा विभाग समूह ग परीक्षा –,2023 का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
UKPSC के द्वारा समूह 'ग' की प्रयोगशाला सहायक के पदों पर जारी किए गए विज्ञापन संख्या·A–3/DR S–3/2023–24, दिनाक 05अगस्त 2023 में उल्लेखित परीक्षा जोकि पहले दिनांक 23 से 24 अप्रैल 2024 को अपरिहार्य कारणों के कारण दिनांक 27 से 29 अप्रैल, 2024 एवं 07–08 मई 2024 को होनी की गई हैं।
Follow us on👇