जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

09 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, इस प्रकार करें घट स्थापना व पूजन।

 


All India tv news। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रों की शुरुआत इस वर्ष 09 अप्रैल से हो रही है। नवरात्र के 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना के साथ ही मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है। 


शुभ मुहूर्त :-


09 अप्रैल को घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक है।  11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक का समय अभिजीत मुहूर्त का है। इन दोनों ही शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जा सकती है। 


पूजन सामग्री :- 


 घटस्थापना के लिए - मिट्टी , चांदी या तांबे का कलश , गंगाजल , आम के पत्ते , सिक्का, अक्षत । 

अखंड ज्योति के लिए - पीतल या मिट्टी का दीपक, घी, रुई की बत्ती, रोली, अक्षत। 

जौ बोने के लिए - एक साफ कपड़ा, मिट्टी का बर्तन, जल, मिट्टी, कलावा और जौ। 


घटस्थापना की विधि :-


 नवरात्र के प्रथम दिन सबसे पहले घटस्थापना के स्थान पर गंगाजल का छिड़काव कर जगह शुद्ध कर लें। इसके बाद उस स्थान पर हल्दी से अष्टदल बनाकर कलश स्थापित करें। कलश में शुद्ध जल अक्षत, हल्दी की गांठ , सिक्का , आम के पत्ते रखें। कलश पर रोली से स्वस्तिक बनाए। मां दुर्गा का ध्यान करते हुए मां को लौंग, इलायची, पान, फूल आदि समर्पित करें।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/