All India tv news। उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही। यूकेएसएसएससी द्वारा प्रशिक्षण एवम सेवायोजन निदेशालय, उत्तराखंड में सहायक भंडारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थीयों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा पास होने के साथ ही राष्ट्रीय परिषद से इंजीनियरिंग व्यवसाय से प्रमाण पत्र प्राप्त किया होना चाहिये। इसके अलावा अभ्यर्थीयो को हिंदी एवं कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 17 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।